कुछ फोटोज हमें हमारे बचपन की यादें दिलाती है । आइये देकते है ऐसी है 90’s की स्कूल की फोटोज

टिफ़िन बॉक्स ( लंच बॉक्स )

ये ज़रूर आपने अपने किसी दोस्त के पास देखा होगा। या आपके पास खुद।

ड्राइंग बॉक्स

ये ड्राइंग बॉक्स सबके पास होता था जो सालो साल चलता था।

पानी की बोतल ( थर्मस )

ये क्लास के सबसे अमीर बच्चे लाते थे। आपकी क्लास में ज़रूर होगा कोई न कोई

बुक कवर

गर्मी की छुट्टी के बाद सबसे पसंदीदा काम था ये

नेम चिट

इसके बिना नयी क्लास अधूरी थी

बत्ती ( बरती, चाक )

इससे बहुत लिखा है स्लेट पर। और 10 में से 9 लोगो ने खायी भी होगी

क्लास रूम

आज कल डिजिटल क्लास रूम होते है हमारे टाइम पर ये काला बोर्ड और चाक हुआ करती थी

स्कूल बैग ( बस्ता )

उस समय यह स्कूल बैग लगभग सभी के पास होता था जो बहुत समय तक चलता था

References: 

अगर आप 90’स से है तो यक़ीनन ये फोटोज आपको आपके बचपन और बचपन के दोस्तों की याद दिला देंगे।

आपके अपनों को बताइये  
Tags
Most Popular
img
Magna aliqua ut enim ad minim veniam quis nostrud.
April 18, 2016
img
Enim ad minim veniam nostrud xercitation ullamco.
April 18, 2016
img
Magna aliqua ut enim ad minim veniam quis nostrud.
April 18, 2016
img
Magna aliqua ut enim ad minim veniam quis nostrud.
April 18, 2016